Thursday 2 March 2017

// // 4 comments

Uttarakhand Ke Pramukh Kile (कीलें)

आज हम उत्तराखंड के प्रमुख कीलों के बारे मे बताने का प्रयास करेंगे जो की उत्तराखंड की विभिन् परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण हैं.
इन किलों से सीधा सीधा प्रश्न पूछा जाता है की यह किला किस जगह स्थित है.
हम आपको आज 6 महत्वपूर्ण किलो बारे मई बताएँगे.


1-खगमर किला - यह किला अल्मोडा के पूर्व मे स्थित है. राजा भीस्मचंद ने इस किले का निर्माण कराया था.

2-सिर्मोही किला - यह एक बाहित ही प्राचीन किला है जो की लोहघात मे सिरमोली गाँव मे है.

3-मल्ला महल किला - यह किला भी अल्मोड़ा के मध्य मे स्थित है. इस किले को राजा कल्याण चन्द ने बनवाया था. वर्तमान मे इस किले पर सरकारी दफ़्तर हैं.

4-नैथड़ा किला - यह किला भी अल्मोड़ा मे है.

5-राजबुंगा किला - यह किला चंपावत मे स्थित है. इस किलो को राजा सोम चन्द ने बनवाया था.


6-लाल मंडी किला - यह किला फ़ोर्ट मोयरा के नाम से प्रसिद्ध है. यह किला अल्मोड़ा के पल्टन बाज़ार मे स्थित है. इस किले को भी राजा कल्याण चन्द ने बनवाया था.

7-सिराकोट का किला - यह किला पीठोरागढ़ जिले मे स्थित हे.

8-अस्कोत किला - पीठोरागढ़.

4 comments:

  1. भाई यह भी बताना था कि यह किला किस किस के हैं आपने पूरा बताया नहीं प्लीज थोड़ा बता देना

    ReplyDelete
  2. भाई यह भी बताना था कि यह किला किस किस के हैं आपने पूरा बताया नहीं प्लीज थोड़ा बता देना

    ReplyDelete
  3. nice article Uttarakhand GK se smbandhit achi jankari di hai

    ReplyDelete